मेला में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज़ के क्रम में मौत
बड़हरिया । थाना क्षेत्र के धनाव गाव में गुरुवार को महावीरी अखाड़ा मेले में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत गोरख पुर इलाज़ के दौरान शाम को मौत हो गई ।
मौत की खबर की सूचना पाते ही तेतहली पछिम टोला गाव मातमी सन्नाटा पसर गई है मृतक मनु अली 18 वर्ष रहमतुल्लाह अंसारी के एकलौता पुत्र था ।
इधर मृतक के पिता रहमतुल्लाह अंसारी टेम्पू चाकक है ।
पुलिस के हिरासत में लिए गए वेक्ति धनाव गाव निवासी मिलन शर्मा बताया जा रहा है विदित हो कि गत गुरुवार को धनाव गाव के मसान माई के मेले में कुछ युवकों ने तेतहली पछिम टोला के रहमतुल्लाह अंसारी के पुत्र मन्नू अली 18 वर्ष को लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था घायल मनु अली को बड़हरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के बाद चिंता जनक स्थिति में गोरखपुर रैफर किया गया है घायल मनु अली के पिता रहमतुल्लाह अंसारी द्वरा थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही है वही घायल के पिता रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि मेरे पुत्र को मारनेवालो में धनाव गाव निवासी अजित कुमार भोला कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे वही इस घटना को लेकर पुलिस ने धनाव गाव में शुक्रवार की रात्रि में संघन छापामारी कर एक आरोपित के परिजन को हिरासत में लेलिया है जिससे पूछताछ की जारही है ।
अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है जिसके चलते अन्य ग्रामीण गाव छोड़कर फरार है । हिरासत में लिए गए धनाव गाव निवासी मिलन शर्मा के परिजन ने बताया कि पुलिस उन्हें शुक्रवार की रात में हिरासत में लेली है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष पूछताछ करने पर घटना को सत्य बताते हुए अन्य जानकारी बताने से इनकार किया ।
बड़हरिया । थाना क्षेत्र के धनाव गाव में गुरुवार को महावीरी अखाड़ा मेले में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत गोरख पुर इलाज़ के दौरान शाम को मौत हो गई ।
मौत की खबर की सूचना पाते ही तेतहली पछिम टोला गाव मातमी सन्नाटा पसर गई है मृतक मनु अली 18 वर्ष रहमतुल्लाह अंसारी के एकलौता पुत्र था ।
इधर मृतक के पिता रहमतुल्लाह अंसारी टेम्पू चाकक है ।
पुलिस के हिरासत में लिए गए वेक्ति धनाव गाव निवासी मिलन शर्मा बताया जा रहा है विदित हो कि गत गुरुवार को धनाव गाव के मसान माई के मेले में कुछ युवकों ने तेतहली पछिम टोला के रहमतुल्लाह अंसारी के पुत्र मन्नू अली 18 वर्ष को लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था घायल मनु अली को बड़हरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के बाद चिंता जनक स्थिति में गोरखपुर रैफर किया गया है घायल मनु अली के पिता रहमतुल्लाह अंसारी द्वरा थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही है वही घायल के पिता रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि मेरे पुत्र को मारनेवालो में धनाव गाव निवासी अजित कुमार भोला कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे वही इस घटना को लेकर पुलिस ने धनाव गाव में शुक्रवार की रात्रि में संघन छापामारी कर एक आरोपित के परिजन को हिरासत में लेलिया है जिससे पूछताछ की जारही है ।
अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है जिसके चलते अन्य ग्रामीण गाव छोड़कर फरार है । हिरासत में लिए गए धनाव गाव निवासी मिलन शर्मा के परिजन ने बताया कि पुलिस उन्हें शुक्रवार की रात में हिरासत में लेली है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष पूछताछ करने पर घटना को सत्य बताते हुए अन्य जानकारी बताने से इनकार किया ।
No comments:
Post a Comment