Blog Archive

Wednesday, March 7, 2018

मोहब्बत के दंगे परिवार का देश के सबसे बड़े घोटाले पर खुलासा- लाइव ABP न्यूज़ पर अवि डांडिया के साथ

मोहब्बत के दंगे परिवार का देश के सबसे बड़े घोटाले पर खुलासा- लाइव ABP न्यूज़ पर अवि डांडिया के साथ

पीएनबी घोटाला 29 हजार करोड़ रुपये का हुआ, 20 हजार करोड़ मोदी राज में और 9 हजार करोड़ मनमोहन राज में डूबे

पीएनबी घोटाला 29 हजार करोड़ रुपये का है और इसमें से 9 हजार करोड़ मनमोहन सरकार के समय फर्जीवाड़ा के बक्से में गया जबकि 20 हजार करोड़ मोदी सरकार के समय आम जनता के हिस्से से गया है.

Youtube:- https://www.youtube.com/watch?v=4LgVV9qNSsw
Full video will be shared tonight


पीएनबी घोटाले में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. ये रकम 12 हजार 700 करोड़ रुपये की नहीं बल्कि कुल 29 हजार करोड़ रुपये की है. मनमोहन सिंह और मोदी सरकार दोनों के दौरान कर्ज दिये गये हैं. इस घोटाले के लिए जो तरीका अपनाया गया है, वो खुद कई सवाल खड़े कर रहा है.

पीएनबी घोटाला 29 हजार करोड़ रुपये का है और इसमें से 9 हजार करोड़ मनमोहन सरकार के समय फर्जीवाड़ा के बक्से में गया जबकि 20 हजार करोड़ मोदी सरकार के समय आम जनता के हिस्से से गया है. फर्जीवाड़े से जुड़े पूरे दस्तावेजों की कॉपी एबीपी न्यूज के पास है. इन दस्तावेज में पीएनबी घोटाले का काला सच है जो भाजपा और कांग्रेस दोनों की पोल खोलती है वहीं बताती है कि बैंको के साथ दोनों सरकारों का सिस्टम भी फेल हो चुका था.

पंजाब नेशनल बैंक के दस्तावेजो की जांच के दौरान पता चला है कि ये घोटाला साल 2011 से शुरू हुआ तब कांग्रेस की सरकार थी और दस्तावेजों के मुताबिक कांग्रेस सरकार के समय
साल 2011 में 50 एलओयू के जरिए 750 करोड़ रुपये
साल 2012 में 100 एलओयू के जरिए 2300 करोड़ रुपये
साल 2013 में 250 एलओयू के जरिए 4000 करोड़ रुपये और
साल 2014 में 125 एलओयू के जरिए 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ
यूपीए सरकार में 9 हजार करोड़/एनडीए के शासनकाल में 20,000 करोड़ रुपये का घोटाला

No comments:

Post a Comment