Blog Archive

Monday, March 12, 2018

खुलासाः BJP आईटी सेल में काम करने वाले युवक का दावा,हम सिर्फ़ फ़र्ज़ी खबरें फैलाते हैं, ताकि देश में तनाव रहे

खुलासाः BJP आईटी सेल में काम करने वाले युवक का दावा,हम सिर्फ़ फ़र्ज़ी खबरें फैलाते हैं, ताकि देश में तनाव रहे
सोशल मीडिया पर वीडियो इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहे हैं वीडियो अवि डांडिया का है, वीडियो में बीजेपी की आई टी सेल का एक ही बन्दा महावीर बैठा हुआ है और वो बीजेपी आई टी सेल के सारे राज फाश कर रहा है, कि कैसे बीजेपी की आईटी सेल में झूठी खबरें फैलाने का काम किया जाता है।
उसका कहना है कि वह बीजेपी के आइ टी सेल में 2012 से 2015 के बीच ट्रोलर की हैसियत से काम कर चुका है और वहां किस तरह से पेजेस बना कर हिन्दू मुस्लिम के बीच घृणा फैलाने का काम किया जाता है इसकी रग रग से वाकिफ है
Watch here:- अवि डांडिया और पूर्व आईटी सेल कार्यकर्ता के बिच बात चित

हावीर बताता है कि बीजेपी की आईटी सेल में 150 लोग काम करते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलता है और उनके द्वारा विशेष कंटेट को ट्रोल किया जाता है और फिर उसे निचली रैंक के सद्स्यों के द्वारा शेयर किया जाता है। यह बन्दा सच बोल रहा है क्योंकि जिस तरह की मोडस ऑपरेंडी वो ट्रोलर्स की बता रहा है उस से हम जैसे लोग रोज दो चार होते है
सवाल पैदा होता है कि क्या सोशल मीडिया वाकई में इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि वह उस पर इतने ज्यादा पैसे खर्च कर राजनीतिक दल अपनी हवा बनाने और विपक्षियों की हवा खराब करने में यकीन रखते है। यह मानना कठिन है लेकिन अब यह एक कड़वी सच्चाई है साधारण शब्दो मे अपनी बात रखूंगा दरअसल फेसबुक की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। भारत ने इस मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा है।
फेसबुक की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत 241 मिलियन (24.1 करोड़) फेसबुक यूजर्स के साथ दुनिया में पहले पायदान पर है, वहीं 240 मिलियन यूजर्स (24 करोड़) के साथ अमेरिका दूसरे नंबर हैं 2014 में अमेरिका पहले नम्बर पर था अब 2018 में भारत में सबसे बड़ा फेसबुक का नेटवर्क हैं। राजनीतिक दलों को जो सबसे ज्यादा आकर्षक बात लगती है वो ये है कि भारत में फेसबुक के 50 फीसदी से ज्यादा यूजर्स की उम्र 30 साल से कम है।

No comments:

Post a Comment