"मोहब्बत के दंगे" मुहीम जो देश में अमन, शांति और आपसी एकता को बढ़ावा देने के लिए पुरे देश के अलग अलग हिस्सों में नुक्कड़ सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम करती है , 25 दिसंबर 2016 को इस परिवार के एक साल होने के उपलक्ष में एक किताब "Riots Of Love" किताब का विमोचन किया गया.
पुस्तक विमोचन दिल्ली के सरकारी स्कूल बच्चो में साथ शिखा कॉल (लेखिका),NRI अवि डांडिया,

रमनीत S. मुखर्जी, नेहा सिधारा, अंजुम सिंह, नीति जैन,, शोएब खान, फैज़ान अहमद, आशीष, तथा अन्य साथी मौजूद थे.
देश में आपसी एकता को बढ़ावा तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली राजनीती के विरोध में इस मुहीम को देश के अलग अलग हिस्सों में सड़को तथा स्कूल में इस प्रोग्राम को किया जाता है







No comments:
Post a Comment