Blog Archive
Tuesday, July 19, 2011
Siwan-छात्रों को डिग्री के साथ रोजगार का वादा
सिवान, जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र जिला मुख्यालय में खुलने के साथ ही टेक्नालाजी व मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर संवारने वाले छात्र-छात्राओं को अब दूसरे प्रदेशों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। महादेवा के मालवीय चौक स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी का रविवार को बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. राजदेव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद यह बातें कही। इस अवसर पर डा. सिंह ने संस्था के निदेशक को धन्यवाद देते हुये कहा कि सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना करियर संवारने को प्रयत्नशील बच्चों के लिए इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों को रोजगार की गारंटी देने वाला प्रमंडल का यह पहला संस्थान होगा। इस मौके पर संस्थान के निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में अध्ययनरत छात्र डिग्री के साथ ही कुशल प्रबंधन के भी हकदार होंगे। समारोह में डीएवी स्नातकोतर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. शहाबुद्दीन व डा. सीडी चौधरी ने कहा कि बीसीए, बीबीए, एमसीए, एमबीए, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजीडीएफएम आदि पाठ्यक्रम अब यहां से भी बच्चे कर सकेंगे। समारोह में अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, शिवनाथ सिंह, प्रो. शशी सिन्हा, प्रदीप कुमार रोज, धनंजय सिंह, जयनाथ सिंह, रामसुरेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, रेबेल के निदेशक आकाश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन पंकज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग व विद्यार्थी भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment