Blog Archive

Tuesday, July 19, 2011

लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा विद्युत विभाग

शहर में पर्याप्त बिजली न मिलने की पीड़ा तो लोग झेल ही रहे है, ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं की जान भी खतरे में पड़ती जा रही है। जिले में पोल एवं तार जर्जर होने की शिकायत तो प्राय: हर प्रखंड में है। सिवान शहर के व्यस्ततम मार्ग पर स्थित जेपी चौक के पास आठ माह पूर्व 11 हजार वोल्ट के जर्जर टूटे पोल को विभाग ने बदल जो जरूर दिया, लेकिन उसे हटाया नहीं। इसके परिणाम स्वरूप टूटा पोल पेड़ की टहनी व दीवार से अटका है, जिसके गिरने पर करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार टूटकर सड़क पर गिरने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। विडंबना यह भी है कि इसे देखने के बाद भी विभाग के लोगों द्वारा इसे हटाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उधर, शहर के शास्त्री नगर में एक लकड़ी का जर्जर पोल अब व तब गिरने की स्थिति में है। इसके बावजूद विभाग द्वारा उसे बदलने की पहल नहीं किए जाने से जान जोखिम में डालकर आसपास के लोग गुजरते है। इससे दुर्घटना का एक अनजाना भय उनके मन में हमेशा बना रहता है। मुहल्ले के राकेश कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि कई नागरिकों ने विभाग से कई बार गुहार लगायी, लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि नागरिकों की कोई शिकायत नहीं मिली है। मिलते ही जेपी चौक से पोल हटवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमेंट पोल अभी नहीं आये है, आते ही शास्त्री नगर के लकड़ी पोल को बदल दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment