Blog Archive

Monday, October 8, 2018

UP एटीएस ने DRDO इंजीनियर को किया गिरफ्तार, 'ब्रह्मोस' की जानकारी पाकिस्तान को लीक करने का आरोप

नागपुर: उत्तर प्रदेश ATS ने सोमवार को नागपुर से एक DRDO इंजीनियर निशांत अग्रवाल को गिरफ़्तार किया है. निशांत पर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी भारत की अति महत्वपूर्ण ब्रह्मोस से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान और अमेरिका को दे रहा था. महाराष्ट्र में नागपुर स्थित वर्धा रोड पर बनी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की इकाई ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में कार्यरत निशांत अग्रवाल को यूपी ATS तथा महाराष्ट्र ATS ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है.

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तड़के छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्र ने कहा कि उसपर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार शख्‍स के कंप्‍यूटर से बेहद संवेदनशील जानकारी हासिल हुई है. हमें उसके फेसबुक चैट से भी जानकारी मिली है कि वो पाकिस्‍तान आधारित आईडी से चैट किया करता था. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, वह कथित रूप से कुछ विशेष और गुप्त जानकारी पाकिस्तान और अन्य देशों को दे रहा था. मामले की जांच की जा रही है.



Source:- ndtv

No comments:

Post a Comment