क़तर में नौकरी कैसे पा सकते हैं?
(Note:अगर आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में लिखे उसका पूरा डिटेल में जानकारी दी जाएगी ) क़तर मिडिल ईस्ट में एक तेज गति से विकसित होता हुआ देश है जहाँ बहुत सारी नौकरिया पा सकते हैं
क़तर में तेजी से विकसित होने वाली इंफ़्रा स्ट्रक्चर जैसे मेट्रो, स्टेडियम, होटल्स और भी बहुत सारी चीज़ें
क़तर 2022 में फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने वाला है जिसके लिए क़तर में वॉर लेवल पर विकास के काम हो रहे हैं|
कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स जिसके बारे में आपको बताता हूँ
अगर आप इंजीनियर हैं, फोरमैन हैं, सेफ्टी अफसर हैं, ऑटोकैड तकनीशियन हैं, एलेक्ट्रिशन्स हैं इत्यादि तो आपके अगले चार सालो तक बहुत सारे जॉब के अवसर हैं|
अगर आपने पहले से मिडिल ईस्ट जैसे सऊदी, दुबई, अबू धाबी, ओमान, बहरीन या क़तर में काम कर चुके हैं तो आपके और भी बेहतर अवसर है|
क़तर में कुछ एरिया हैं जैसे लुसैल जहाँ काफी बड़े पैमाने पर विकास का काम किया जा रहा है जहाँ 45 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है|
1. हमद हॉस्पिटल को भी एक्सपैंड करने की प्लानिंग है क्युकी फीफा वर्ल्ड कप के समय अपने मेहमानो के लिए आसानी और आराम मुहैया कराया जा सके|
2. क़तर में दोहा पोर्ट जैसे मल्टी बिलियन प्रोजेक्ट भी हैं जहाँ पर काफी मैनपावर की ज़रूरत है, जहाँ 6 मिलियन कंटेनर के लिए जगह बनाया जाएगा|
3. न्यू इकनोमिक जोन को डेवेलोप किया जा रहा है ताकि वहां आसानी से बिज़नेस कर सके
4. क़तर दोहा Metro प्रोजेक्ट जो लगभग 300 किलोमीटर की होगी उस पर भी काफी वॉर लीवर पर काम चल रहा है
अब आप क़तर कैसे आ सकते हैं?
अभी भारतीयों के लिए बेहतरीन मौका है क्युकी क़तर ने भारत के लोगो के लिए On Arrival वीज़ा की सुविधा दे राखी है यानी आपको सिर्फ टिकट खरीदना है और विजिट के लिए क़तर आ सकते हैं लेकिन इस वीज़ा पर नौकरी नहीं कर सकते हैं
दूसरा वीज़ा है सिंगल एंट्री बिज़नेस वर्क वीज़ा जो आपको तीन महीने तक रहने और काम करने की अनुमति देता है
और तीसरा है कि अगर आपको किसी कंपनी द्वारा नौकरी दिया गया तो वो आपको वीज़ा भेज दें जो एक साल या दो साल के लिए वैलिड होता है
एक बार क़तर आने के बाद आपको यहाँ काफी मौके और अवसर मिलते हैं जहाँ आप अपने स्किल के हिसाब से नौकरी कर सकते हैं
क़तर दुनिया की सबसे हाई जीडीपी वाला देश है जहाँ प्रति व्यक्ति की कमाई दुनिया के बाकी के देशी से सबसे ज़्यादा है इसलिए लोगो कल के लिए ये देश पहली पसंद होती है
इस बारे में डिटेल्स जानना हो तो आप मुझे सीधे मैसेज मेल कर सकते हैं या WWW.QATARAIRWAYS.COM पर भी विजिट कर सकते हैं
इनके अलावा और भी बहुत सारी जानकारियां हैं जो आपके लिए ज़रूरी है जैसे रेजिडेंशियल परमिट, फीस, एजेंसी और यहाँ पर लबोर लॉ, खाने पिने, तेल से जुडी बातें और पडोसी देशी से रिश्ते से जुडी जानकारियां जो आपके लिए ज़रूरी है इसके लिए मेरे अगले ब्लॉग पोस्ट का इंतज़ार करें
शेयर करें शायद किसी को फायदा या मदद हो जाए
Thank you
Rafique Ahmad
www.rafiqueahmad.com
(Note:अगर आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में लिखे उसका पूरा डिटेल में जानकारी दी जाएगी )
(Note:अगर आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में लिखे उसका पूरा डिटेल में जानकारी दी जाएगी ) क़तर मिडिल ईस्ट में एक तेज गति से विकसित होता हुआ देश है जहाँ बहुत सारी नौकरिया पा सकते हैं
क़तर में तेजी से विकसित होने वाली इंफ़्रा स्ट्रक्चर जैसे मेट्रो, स्टेडियम, होटल्स और भी बहुत सारी चीज़ें
क़तर 2022 में फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने वाला है जिसके लिए क़तर में वॉर लेवल पर विकास के काम हो रहे हैं|
कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स जिसके बारे में आपको बताता हूँ
अगर आप इंजीनियर हैं, फोरमैन हैं, सेफ्टी अफसर हैं, ऑटोकैड तकनीशियन हैं, एलेक्ट्रिशन्स हैं इत्यादि तो आपके अगले चार सालो तक बहुत सारे जॉब के अवसर हैं|
अगर आपने पहले से मिडिल ईस्ट जैसे सऊदी, दुबई, अबू धाबी, ओमान, बहरीन या क़तर में काम कर चुके हैं तो आपके और भी बेहतर अवसर है|
क़तर में कुछ एरिया हैं जैसे लुसैल जहाँ काफी बड़े पैमाने पर विकास का काम किया जा रहा है जहाँ 45 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है|
1. हमद हॉस्पिटल को भी एक्सपैंड करने की प्लानिंग है क्युकी फीफा वर्ल्ड कप के समय अपने मेहमानो के लिए आसानी और आराम मुहैया कराया जा सके|
2. क़तर में दोहा पोर्ट जैसे मल्टी बिलियन प्रोजेक्ट भी हैं जहाँ पर काफी मैनपावर की ज़रूरत है, जहाँ 6 मिलियन कंटेनर के लिए जगह बनाया जाएगा|
3. न्यू इकनोमिक जोन को डेवेलोप किया जा रहा है ताकि वहां आसानी से बिज़नेस कर सके
4. क़तर दोहा Metro प्रोजेक्ट जो लगभग 300 किलोमीटर की होगी उस पर भी काफी वॉर लीवर पर काम चल रहा है
अब आप क़तर कैसे आ सकते हैं?
अभी भारतीयों के लिए बेहतरीन मौका है क्युकी क़तर ने भारत के लोगो के लिए On Arrival वीज़ा की सुविधा दे राखी है यानी आपको सिर्फ टिकट खरीदना है और विजिट के लिए क़तर आ सकते हैं लेकिन इस वीज़ा पर नौकरी नहीं कर सकते हैं
दूसरा वीज़ा है सिंगल एंट्री बिज़नेस वर्क वीज़ा जो आपको तीन महीने तक रहने और काम करने की अनुमति देता है
और तीसरा है कि अगर आपको किसी कंपनी द्वारा नौकरी दिया गया तो वो आपको वीज़ा भेज दें जो एक साल या दो साल के लिए वैलिड होता है
एक बार क़तर आने के बाद आपको यहाँ काफी मौके और अवसर मिलते हैं जहाँ आप अपने स्किल के हिसाब से नौकरी कर सकते हैं
क़तर दुनिया की सबसे हाई जीडीपी वाला देश है जहाँ प्रति व्यक्ति की कमाई दुनिया के बाकी के देशी से सबसे ज़्यादा है इसलिए लोगो कल के लिए ये देश पहली पसंद होती है
इस बारे में डिटेल्स जानना हो तो आप मुझे सीधे मैसेज मेल कर सकते हैं या WWW.QATARAIRWAYS.COM पर भी विजिट कर सकते हैं
इनके अलावा और भी बहुत सारी जानकारियां हैं जो आपके लिए ज़रूरी है जैसे रेजिडेंशियल परमिट, फीस, एजेंसी और यहाँ पर लबोर लॉ, खाने पिने, तेल से जुडी बातें और पडोसी देशी से रिश्ते से जुडी जानकारियां जो आपके लिए ज़रूरी है इसके लिए मेरे अगले ब्लॉग पोस्ट का इंतज़ार करें
शेयर करें शायद किसी को फायदा या मदद हो जाए
Thank you
Rafique Ahmad
www.rafiqueahmad.com
(Note:अगर आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में लिखे उसका पूरा डिटेल में जानकारी दी जाएगी )


No comments:
Post a Comment