Blog Archive

Monday, May 28, 2018

बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति के मालार्पण करने गए सिवान के बीजेपी सांसद और विधायक के विरोध में लगा नारा

बीजेपी विरोधी नारे लगाने लगी जनता जैसे ही दिखे सांसद ओम प्रकाश यादव और विधायक व्यासदेव प्रसाद 

आज सुबह तड़के जब सिवान के युवाओ द्वारा शहर में सांसद और विधायक के गुमशुदगी का बैनर लगा तो शायद सांसद और विधायक हरकत में आये |
लेकिन अब जनता ने साफ़ इस बात को साफ़ कर दिया है कि विकास के नाम जनता के साथ चलवा करने वाले का विरोध जमकर होगा|
आज सुबह जब संसद ओम प्रकाश और विधायक व्यासदेव प्रसाद टाऊन हॉल के बॉस बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर मालार्पण करने सुबह 28  मई को पहुंचे तभी सड़क की दूसरी तरफ से एक शख्स "बीजेपी मुर्दाबाद, आंबेडकर विरोधी पार्टी मुर्दाबाद" जैसे नारे के साथ वो चिल्लाने लगा|

सर्किल में दीखता वो व्यक्ति जो विरोध में नारे लगा रहा था 
टाऊन हॉल के पास दिखे सांसद और विधायक बाबा साहब के मालार्पण के लिए 

आस पास के लोग देख कर वहां इकठा हुआ तब माजरा पता चला कि वो इंसान हालाँकि उसकी पहचान हो नहीं सकी है परन्तु वो सिवान निवासी बता कर ये कह रहा था कि "हमारे नेता सांसद ओम प्रकाश पिछले दस सालो से सांसद हैं और विकास के नाम पर एक छोटा काम भी नहीं हुआ है, विधायक सिर्फ अपने काम और अपने परिवार के फायदे में लगे हुए हैं, दलितों के वोट के लिए ये यहाँ ड्रामा करने आये हैं, समाज में हिन्दू मुस्लिम में नफरत और दलित विरोधी भावना बनाकर यहाँ वोट लेने के लिए मालार्पण करने आये है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे "


कुछ दिन पहले भी आसी नगर की जनता ने दोनों नेताओ के गुमशुदगी का बैनर लगाया था और आपत्ति व्यक्त किया गया था कि किसी भी प्रकार से विकास नहीं दिख रहा है, नाही स्वछता, नाही सड़के, और सरकारी स्कूल की तो बात ही छोड़ दें वो बिलकुल अछूता नज़र आता है
सिवना युवा आसी नगर के साथ अछूता व्यवहार को लेकर लगाया बैनर - लापता सांसद विधायक 

बहरहाल, सिवान की जनता का आक्रोश ये बताता है कि ये आक्रोश ज़मीनी स्तर पर शून्य रहे विकास के लिए है और आने वाले इलेक्शन 2019 में ये बीजेपी के लिए सबक सिखाने जैसा हो सकता है|
सिवान के कुछ नौजवानो से बात हुई जिसमे ये भी बात को लेकर चिंता जताया गया है कि समाज की ध्रुवीकरण की भी शुरुआत हो चुकी है इन नेताओ के द्वारा लेकिन सिवान गंगा जमुनी तहज़ीब वाली ज़मीन है जहाँ भारत के पहले राष्ट्रपति हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद जी और हिन्दू मुस्लिम एकता के मिसाल कहे जाने वाले मौलाना मज़हरुल हक़ साहब जिन्होंने समाज और देश को एक पहचान दी|
सिवान के युवा वर्ग विकास को लेकर और शहर के हालत को लेकर काफी सजग और चिंतित भी हैं लेकिन इनकी आपसी एकता देखकर लगती है कि अब सिवान के सुधार में नेताओ द्वारा नकारात्मक रोल को सिवान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी|


No comments:

Post a Comment