Blog Archive

Tuesday, May 15, 2018

सिवान के जनता द्वारा सांसद और विधायक के खिलाफ विरोध

सीवान शहर के वार्ड नंबर 7 का आसी नगर क्षेत्र अपने स्थापना के लगभग 20 सालों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ! आज जहाँ हर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार हर तरफ विकास होने का दावा करते हैं वहाँ पर ये क्षेत्र तमाम दावों की पोल खोलता है !
इस क्षेत्र मे आज भी पक्की सड़क, नाला, साफ सफाई समेत तमाम सुविधाओं की अपार कमी है, परन्तु यहाँ के नेताओं को इससे कोई सरोकार नही है वो सिर्फ जनता को धर्म, जाती के नाम पर मूर्ख बना रहे और खुद सत्ता की मलाई खा रहे !
राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर वार्ड के गली मे पक्की सड़क, नाला, कूड़ेदान, पानी का नल, सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था आदि का लक्ष्य रखा है एवम उसी के अंतर्गत सीवान नगर परिषद के सभी 38 वार्डों को 27 लाख रुपये दिये गये हैं, शहर मे कई वार्ड ऐसे हैं जहाँ के वार्ड पार्षद के सक्रियता एवम फंड के समुचित उपयोग से वार्डों की हालात मे बहुत ही सुधार आया है वहीं ये वार्ड नंबर 7 अपने वार्ड पार्षद की अनदेखी एवम निष्क्रियता के कारण विकास के मानकों एवम अन्य वार्डों से बहुत पीछे रह गया है !


मुहल्ले मे नाली के अभाव मे पानी उन सड़कों पर आ जाता है जो पहले से ही कच्ची मिट्टी के हैं और इससे कई जगह कीचड़ एवम दलदल की स्थिति हो जाती है ! केंद्र सरकार के बहुचर्चित एवम सफल स्वच्छ भारत अभियान की गाड़ी भी इस वार्ड मे आकर बन्द हो जाती है, क्योंकि इस क्षेत्र मे कहीं भी कूड़ेदान की व्यवस्था नही है और यहाँ के निवासियों के पास घरों के कूड़े की निष्पादन की बहुत बड़ी समस्या है, लाचारी मे ये अपने आस पास के खाली प्लॉट मे कूड़ा फेंकते हैं जिससे दुर्गन्ध आती है और बीमारियों का खतरा भी बरकरार रहता है !
यहाँ के निवासियों ने अपने स्तर से अनेकों बार नगर परिषद कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी तक अपनी शिकायत दर्ज करायी है परन्तु इनकी समस्या जस की तस बनी हुई है !
अब यहाँ हम युवाओं की टोली लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है ताकि जनता के हितों से बेखबर नगर परिषद, विधायक, सांसद एवम जिला प्रशासन की नींद खुले एवम वो सब यहाँ के लोगों को उनका वाजिब हक़ दिलवाएं !
संघर्षरत युवा साथी :- रफ़ीक़ अहमद, गुफरान मोजीब, शाहनवाज़ अहमद, तारिक़ आज़म, शोहैब अहमद, कामरान अहमद, जर्रार अहमद, दिलशाद अहमद, वैस रज़ा एवम सैकड़ो !
अभी तो ये अंगड़ाई है
आगे और लड़ाई है !!

No comments:

Post a Comment