Blog Archive

Sunday, February 4, 2018

ऐसे शहीद #भगत सिंह हर रोज़ शहीद हो रहे हैं लेकिन देश के अंदर झूठे देशभक्त देश को ही तोड़ने में लगे हैं

ऐसे शहीद #भगत सिंह हर रोज़ शहीद हो रहे हैं लेकिन देश के अंदर झूठे देशभक्त देश को ही तोड़ने में लगे हैं

ये 23 साल का जवान कल सीमा पर शहीद हो गया,किसी भगवा यात्रा में नही था,अराजकता नही फैला रहा था,,,न ही झूठे सच्चे प्रेम के नाम पर जिहाद जैसा कुछ कर रहा था,,,,इसका परिवार शहीद घोषित करने की नाज़ायज़ मांग भी नही करेगा,,,,, क्योंकि ये सच्चा भारतीय है,,,इसने उस उम्र में देश की सेवा का प्रण लिया,,जब तुम साखा में,, दीनी कैम्पों में कट्टरता की सीख लेते हो,,,

जब तुम लड़कियों के पीछे आवारगी करते हो,जब तुम घटिया नेताओं की ज़िंदाबाद करते बहकते फिरते हो,,,,,,तब ये अपना पसीना बहा रहा था ट्रेनिंग पर,,,,,
इस शहीद घोषित करने की जरूरत है???
शर्म से डूब कर मर क्यों नही जाते फ़र्ज़ी देश भक्तो,,,मुझे ऐसी तसवीरें बहुत कष्ट देतीं हैं,एक जिम्मेदार नागरिक के जाने की,,,,,4 अंधभक्त क्यों नही जाते सीमा पर,,,राष्ट्र प्रेम दर्शाने???

नमन कप्तान

Jai Hind

No comments:

Post a Comment