Blog Archive

Tuesday, December 19, 2017

करोडो का खर्च ऊंट की शादी में?

जी हाँ सही सुना आपने
दुनिया में अजीबो गरीब जानवरो के साथ साथ इंसान भी अजीबो गरीब हरकत वाले होते हैं| सऊदी की ये खबर है जहाँ एक शेख ने अपने ऊंटनी की शादी भी एक राजशाही अंदाज़ में करवाया
इल्हानोफ़ नाम की इस शहज़ादी ऊंटनी की शादी के लिए उसके पिता जैसे शेख ने दिल खोल कर खर्च किया और उसके लिए सोने के गहने और ज्योहरात गले में और बदन पर देखा जा सकता है|
अजलान नामक ऊंट से शादी कराई गयी जिसमे कुल 16 मिलियन रियल (273123838.40 रुपया) खर्च किया गया 


ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऊंट के दौड़ में करोडो रूपये के इनाम दिए जाते हैं.
फिलहाल तो इस रईस शहज़ादी की चर्चा पुरे दुनिया में हो रही है

वैसे ये सऊदी की बेवकूफी ही कही जाएगी जहाँ दुनिया भर में गरीबी और भुखमरी और ठंडी से लोग मर रहे हैं वहां ऐसे वाहियात कामो पर करोडो अरबो खर्च कर रहे हैं जो हर तरह से बेवकूफाना हरकत है|
इस बात की मज़म्मत दुनिया के हर जाने माने और पढ़े लिखे इंसान कर रहे हैं और इस हरकत पर लोगो ने खूब मज़ाक भी बनाए हैं 

Rafique Ahmad

No comments:

Post a Comment