Blog Archive

Saturday, June 24, 2017

इस आज़ादी का वक़्त रहते फायदा उठा लो देश के नौजवानो😞

#Eid_Specialइस आज़ादी का वक़्त रहते फायदा उठा लो देश के नौजवानो😞

आज शाम की बात है मेरे दोस्त और mazameen.com के डायरेक्टर और चीफ एडिटर जनाब Khalid Saifullah Asari भाई एक टॉपिक पर बात कर रहे थे जिसमे ज़िक्र मीडिया और देश के नौजवानो पर बात निकली

हमने गल्फ देश में हो रहे राजनैतिक उठा पटक और मीडिया के कार्यो पर नज़र डाला,
संक्षिप्त में ऐसा कह सकते हैं हिंदुस्तान दुनिया की सबसे बेहतरीन लोकतांत्रिक वयस्था वाला देश है
जो आज़ादी हिंदुस्तान को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने दिलाई है उसका #मज़ा हमने 70 सालो तक तो उठाया लेकिन उसका #फायदा नहीं उठाया.
आज जो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है हिन्दुस्तान के नौजवानो को सही लोकतंत्र का रक्षक बनाने की जो कि सिर्फ शिक्षा से ही संभव है.....
हम कुछ ऐसे संगठनों पर तो ऊँगली उठा देते हैं लेकिन खुद को शिक्षित करने कि कोशिश नहीं करते हैं
मैंने इस आज़ादी कि जो बात कही वो अपने कई देशो के भ्रमण और उसके आंतरिक हालत को देखते हुए कहा कि हिंदुस्तान वो मुल्क है जहाँ आज कोई किसी पर किसी तरह कि बात बोलने को आज़ाद है
हमने आज़ादी की बात तो की लेकिन उसकी ज़रूरत और उसके इस्तेमाल पर ध्यान नहीं दिया
बच्चे भी आज़ाद होने के लिए माँ के गोद से उछाल मार दौड़ते हैं लेकिन अगर उस बच्चे को माँ अपने निगरानी में न रखे तो लड़खड़ा के गिर भी जाता है और खुद को नुक्सान पहुंचा लेता है
देश के नौजवानो को एक मजबूत और सही दिशा निर्देश की ज़रूरत है और इसकी ज़िम्मेदारी देश में शिक्षित वर्ग और दानिश्वरों के ऊपर ज़्यादा है चाहे वो माँ बाप हो या आपके द्वारा चुने गए नेता
हमारे नेता देश में 90 % ऐसे नेता हैं जिनका बैकग्राउंड ही क्रिमिनल का है वो क्या किसी को #मानवता, #मोरालिटी सिखाएंगे??


आज हिंदुस्तान में फिक्रमंद लोगो की इज़्ज़त कम होती जा रही है, बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के ज़रिये और ज़मीन पर भी अपनी कोशिश ईमानदारी से कर रहे हैं ऐसे लोगो को पहचान उनको अनुशरण करते हुए सीखना चाहिए
लोकतंत्र हमें बहुत ही किस्मत और हज़ारो सेनानियों के जान की क़ुरबानी के बाद मिली है अगर थोड़ा तकलीफ उठा कर भी इसे मजबूत बनाने के लिए कोशिश की जाए तो देश और देशवासियो के भविष्य के लिए बेहतर होगा
आज़ादी की लड़ाई और आज़ादी चाहिए जैसे शब्द सुन बहुत अच्छा लगता है लेकिन उस आज़ादी का कैसे फायदा आम जनता को मिलना चाहिए कैसे और किस दिशा में देश को ले जाना है कैसे विकसित करना है मानसिक तौर पर इसके लिए सभी को मिल कर हर पीढ़ियों को ट्रेनिंग देनी होगी
आज हिंदुस्तान के बाहर कई ऐसे देश हैं जहाँ आपको बिच सड़क पर बोलना तो दूर घर में बैठ सोशल मीडिया पर लिखने पर भी जेल और आपको नज़रबंद किया जा सकता है,
कई ऐसे देश हैं जहाँ आपके सोच और आपके राजनैतिक बेहतरीन सोच को भी प्रतिबंधित कर दिया जाता है
यही ताकत जो आपके सोच और आपकी फ्री में मिली आज़ादी पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश अपने देश में कर रहे हैं उनका जवाब एक ही है कि खुद को शिक्षित और आज़ादी के सही मायने को पूरा इस्तेमाल करने पर ध्यान दें

आज ज़रूरत है हर एक लोग अपने समाज के लिए एक एक कदम आगे बढ़ाएं, उनको शिक्षित बनाएं उसमे अपना योगदान करें, एक बच्चे को दस लोग मिल कर शिक्षित बनाये, अपने पारिवारिक मूल्यों और देश कि तरक्की के लिए उसे आगे बढ़ने का मौका दें यही एक तरीका हो सकता है ऐसे ताकतों से लड़ने का

अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है इससे पहले कि पूरी तरह से देश में एक ऐसी विचारधारा फन फैलाये कुंडली मारे बैठ जाए जो सबको दबाने वाली और डसने वाली हो उसके सर को कुचलने का एक ही तरीका है इस आज़ादी का पूरा फायदा उठालें, खुद को और अपने पीढ़ियों को शिक्षित करके.
Rafique Ahmad 😞

No comments:

Post a Comment