Blog Archive

Tuesday, March 21, 2017

क्या हमें दुश्मन की तरह पेश किया जा रहा है???

क्या हमें दुश्मन की तरह पेश किया जा रहा है?????🤔🤔
देश के कुछ मीडिया वाले योगी #आदित्यनाथ के उस समय के विडियो को बार बार खूब दिखा रहे हैं जिसमे उसने बड़ी चालाकी वाले अंदाज़ में मुस्लिम विरोधी भाषण दिया था.
मैं मानता हूँ कि ये गलत था और है, लेकिन............................
क्या मीडिया ये चाहती है कि मुस्लमान के अंदर हमेशा आग लगी रहे???
जबकि योगी अब एक मुख्यमंत्री बन गया है तो क्यों ऐसे विडियो दिखा रहे हैं जिससे फिर रंजिश और आपसी दुश्मनी की भावना पैदा हो???🤔
क्या मीडिया मुस्लमान के जज़्बात को फिर से भड़का कर अपने रोटी को सेकने का काम कर रही है??
अगर इतना ही हमदर्दी था तो उस वक़्त क्यों नहीं कोर्ट में गयी इन सारे इस विडियो को लेकर सबूत के साथ ताकि उसे जेल की सजा हो सके??

जबकि अब CM बने योगी के सामने मुसलमान को एक दुश्मन के रूप में पेश करने का प्रयाश क्यों कर रही है ये मीडिया??
योगी को वोट देने वाले और नहीं देने वाले में मुस्लिम हिन्दू दोनों हैं लेकिन क्यों सिर्फ मुस्लमान को बीजेपी के किसी नेता का दुश्मन बनाने का प्रयाश किया जा रहा है ??????

No comments:

Post a Comment