जब आप किसी व्यक्तिविशेष, जाती विशेष या पार्टी विशेष के बारे में लिखते या बोलते हैं तो इसका दो मतलब है कि आपकी अपेक्षा या उपेक्षा बहुत ही सीमित है और आपका लिखना या बोलना या तो किसी के पक्ष में या विरोध में होता है।
एक बात याद रखें दुनिया में पलने वाले हर तरह के विचारधारा के समर्थक भी हैं और विरोधी भी चाहे वो राजनैतिक मामला हो या धार्मिक मामला हो।
अब आपसे एक बात जानना चाहता हुँ कि आप किसी राजनैतिक पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध किस मक़सद से करते है? या कोई फ़ेसबूक क्रांतिकारी या कोई ख़ुद को पत्रकार कहने वाला आपको किस दिशा में ले जाना चाहता है? क्या आपने कभी इस बारे में जानने की कोशिश की है?
कि मक़सद क्या है??????
इस दुनिया में आए सभी इंसान को ईश्वर ने किसी ना किसी मक़सद के लिए पैदा किया है।
और अगर आप ईश्वर को मानते हैं तो इतना आपको ज़रूर यक़ीन होगा कि आपको या मुझे किसी नेक मक़सद या सकारात्मक कार्यों के लिए ही इस दुनिया में भेजा गया है।
अब आप ये तय कीजिए कि आपको किस तरह के कार्यों का साथ देना है, उसके जो आपके जीवन में नकारात्मक सोच को बढ़ावा दे या उसके जिससे समाज में एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले।
और जब आपका मक़सद राजनैतिक मामलों से जुड़ा हो तो इसका मयार बढ़ाकर पूरे हिंदुस्तान के भलाई तक ले जाइए और इसकी शुरुआत अपने मुहल्ले व शहर से कीजिए
देश में रहने वाले हर एक इंसान, नेता या राजनैतिक पार्टियाँ जो हैं उनका मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ ये होता है कि उनके विचारधारा के साथ अपनी जीवनधारा चलती रहे।
अब आप अपने विचारधारा को कितने हिम्मत मेहनत व कोशिशों के साथ सफल बनाने में लगे हैं उसपर आपकी व देश की कामयाबी का राज छुपा है लेकिन याद रहे आपको ईश्वर ने नेक व सकारात्मक कार्यों के लिए पैदा किया है। तो जब ये चीज़ें दिमाग़ में होंगी तो अपको मक़सद भी साफ़ दिखेगा और सभी का भला भी होगा।
और अब आप सोचिए ताकि एक नयी विचारधारा बने जिससे देश और देशवासियों का भला हो
इसी बहाने आपके पैदा होने का मक़सद भी साफ़ हो जाएगा
रफ़ीक अहमद
#MohabbatKeDange
एक बात याद रखें दुनिया में पलने वाले हर तरह के विचारधारा के समर्थक भी हैं और विरोधी भी चाहे वो राजनैतिक मामला हो या धार्मिक मामला हो।
अब आपसे एक बात जानना चाहता हुँ कि आप किसी राजनैतिक पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध किस मक़सद से करते है? या कोई फ़ेसबूक क्रांतिकारी या कोई ख़ुद को पत्रकार कहने वाला आपको किस दिशा में ले जाना चाहता है? क्या आपने कभी इस बारे में जानने की कोशिश की है?
कि मक़सद क्या है??????
इस दुनिया में आए सभी इंसान को ईश्वर ने किसी ना किसी मक़सद के लिए पैदा किया है।
और अगर आप ईश्वर को मानते हैं तो इतना आपको ज़रूर यक़ीन होगा कि आपको या मुझे किसी नेक मक़सद या सकारात्मक कार्यों के लिए ही इस दुनिया में भेजा गया है।
अब आप ये तय कीजिए कि आपको किस तरह के कार्यों का साथ देना है, उसके जो आपके जीवन में नकारात्मक सोच को बढ़ावा दे या उसके जिससे समाज में एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले।
और जब आपका मक़सद राजनैतिक मामलों से जुड़ा हो तो इसका मयार बढ़ाकर पूरे हिंदुस्तान के भलाई तक ले जाइए और इसकी शुरुआत अपने मुहल्ले व शहर से कीजिए
देश में रहने वाले हर एक इंसान, नेता या राजनैतिक पार्टियाँ जो हैं उनका मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ ये होता है कि उनके विचारधारा के साथ अपनी जीवनधारा चलती रहे।
अब आप अपने विचारधारा को कितने हिम्मत मेहनत व कोशिशों के साथ सफल बनाने में लगे हैं उसपर आपकी व देश की कामयाबी का राज छुपा है लेकिन याद रहे आपको ईश्वर ने नेक व सकारात्मक कार्यों के लिए पैदा किया है। तो जब ये चीज़ें दिमाग़ में होंगी तो अपको मक़सद भी साफ़ दिखेगा और सभी का भला भी होगा।
और अब आप सोचिए ताकि एक नयी विचारधारा बने जिससे देश और देशवासियों का भला हो
इसी बहाने आपके पैदा होने का मक़सद भी साफ़ हो जाएगा
रफ़ीक अहमद
#MohabbatKeDange

No comments:
Post a Comment