Blog Archive

Thursday, November 24, 2016

क्या ड्रामा लगा रखे हैं मोदी जी??

भाइयो मेरे इस पोस्ट का मतलब ये मत समझ लेना कि किसी पार्टी को सपोर्ट करता हु या खिलाफ हु
लेकिन आज मेरा मूड मोदीजी पर बहुत ख़राब हो रहा है

क्या #ड्रामा लगा रखे हैं मोदी जी,??????????
अभी अभी न्यूज़ में आया कि मोदीजी आमलोगों से रोते हुए पूछ रहे हैं कि नोटबंदी का फैसला कैसा है??
 राय के लिए पोलिंग शुरू की है कि नोटबंदी का फैसला सही है या गलत??
मोदी जी आप तो पूछ ऐसे रहे हैं जैसे कि आपने पुरे भारत से पूछ कर फैसला किया हो
आप के इस फैसले कि जानकारी सारे बड़े अमीर लोगो को थी लेकिन गरीब को रात को पता चलता है अचानक जब वो थक हार कर सोने जा रहा था

आपकी सरकार है,
फैसला आपने लिया,
मार्किट रिसर्च आपने किया,
पैसे का हिसाब किताब आपने किया,
नुक्सान नफा आपने देखा,
नए नोटों को छापने का काम आपने किया,
बैंको को आदेश आपने दिया, और

आम लोगो को क्या???

सिर्फ रात की नींद हराम,
दिन भर काम धंधा चौपट
लोग धक्का मुक्की कर रहे हैं
आपस में झगड़ा कर रहे हैं
देश में कानून व्यवस्था ख़राब
पुलिस पर दिन रात का बोझ
कुछ चोरो के चोरी की सजा गरीब जनता को लाइन में लगा कर दे रहे हैं
शादी टूट रही, हॉस्पिटल में इलाज नहीं हो रहा है,
रोड पर ट्रैफिक, सड़के जाम, हादसे हो रहे हैं,

क्या #ड्रामा लगा रखे हैं मोदी जी,??????????

फैसले से बस एक फायदा हुआ है लोगो को समझने में कि 
देश में बलात्कार आम जनता नहीं करती
देश में दंगा आम जनता नहीं करती
देश में लूटपाट आम  जनता नहीं करती
देश में हत्या आम जनता नहीं करती
देश को नुक्सान आम जनता नहीं करि
देश में हिन्दू मुस्लिम का दंगा आम जनता नहीं करती
बस ये फायदा हुआ आपके इस फैसले से........

माफ़ करना लेकिन मोदी जी मुझे आपका ये ड्रामेबाज़ी वाला सवाल पसंद नहीं आया कि फैसला सही था या नहीं 

रफ़ीक अहमद

No comments:

Post a Comment