Blog Archive

Monday, October 24, 2016

बड़ी ख़बर, सिवान में इस पार्टी के बड़े नेता को मारी गोली

 रविवार की रात्रि में सिवान शहर के सिसवन ढाला के निकट अपराधियों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रबिबुर रहमान उर्फ राजू को गोली मार दी जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गाएं. उन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हटना उस वक़्त की है जब वो अपनी मोटरसाइकिल से रविवार की रात में लक्ष्मीपुर अपने घर जा रहे थें.
तभी दुसरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जाता है कि घायल जिलाध्यक्ष शहर के महादेवा ब्रिलिएंट कोचिंग के संचालक भी है. वो बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने 4 विवाह कर रखा है. वो जमीनी कारोबार से भी जुड़ा हुआ है. हालांकि इस घटना की वजह अभी तक मालूम नही हो सकी है.
Source:-Daily Bihar news

No comments:

Post a Comment