Blog Archive

Friday, August 23, 2019

भाजपा के नीतियों पर बोलना क्या कांग्रेसी होना होता है???

भाजपा के नीतियों पर बोलना क्या कांग्रेसी होना होता है???
इतिहास के पन्ने को अगर उलट के देखे जाए तो कांग्रेस के जमाने में ऐसी कई घटनाएं घटी हैं जिसका इंसाफ होना अभी बाकी है।
दंगे की बात कर ले तो सबसे ज्यादा इतिहास में दंगा जो हुआ वह कांग्रेस के जमाने में ही हुआ।
घोटालों की अगर बात करें तो घोटाले भी सबसे ज्यादा कांग्रेस के जमाने में हुआ।
यह बात सही है कि जितने घोटालेबाज थे जितने करप्ट लोग थे वह सब बीजेपी में शामिल होकर साफ सुथरा हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कांग्रेस के किए गए गुनाह को माफ कर दिया जाएगा
बीजेपी जो अभी कदम उठा रही है वह देखने में ऐसा लगता है जैसा कि कांग्रेस से बदला ले रही है लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस के अपने किए गए बहुत सारे गलत कार्यों का जवाब देने का यह समय है।
👉👉कांग्रेस के जमाने में ऐसे कई कानून बने जिससे कई मासूमों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी, चाहे वह आतंकवाद से जुड़ी हुई कानून हो जैसे #टाडा #पोटा #मकोका etc इन सारी घटनाओं में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक के लोग जेल में बंद किए गए और उन्हें 15 साल 20 सालों तक जेल में रहना पड़ा

👉बीजेपी जो अभी कार्य कर रही है इससे सिर्फ इतनी तकलीफ है कि यह एक स्मोक स्क्रीन तैयार करने की कोशिश करती है यानी कि ऐसी घटनाओं पर पर्दा डालना चाहती है जिसका असर सीधा सीधा आम जनता पर पड़ता है
मुख्य समस्या👇👇👇
👉जैसे अभी अर्थव्यवस्था हमारी बहुत बुरी तरीके से पिट रही है
👉बॉर्डर पर अभी भी अशांति है जवान शहीद हो रहे हैं
👉लोग रोजगार के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं
👉किसान अभी भी आत्महत्या कर रहे हैं
👉महिलाओं के साथ बलात्कार रुक नहीं रहे बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना लगातार हो रही है

इन सारी घटनाओं को छुपाने के लिए बीजेपी ऐसे मुद्दे को सामने लाती है जो लोगों को भावनात्मक रूप से सोचने पर मजबूर कर देती है जैसे कश्मीर का मसला 370 धारा को हटाना जैसे राम मंदिर मस्जिद के ऊपर में बहस करवाना जैसे ऐसी घटना को सामने लाना जिससे समाज के लोग हिंदू और मुसलमान करके सिर्फ उस पर बहस करें और जो महत्वपूर्ण बातें हैं उस पर लोग गौर ना करें
लोग रोजगार पर सवाल ना करें ऐसी घटनाओं को सामने जानबूझकर बीजेपी लाती है
👉👉 बस शिकायत लोगों को इसी बात की है बीजेपी सरकार के पास प्राथमिकता होनी चाहिए कि पहले लोगों को रोजगार दिया जाए। किसानों की जिंदगी को खुशहाल किया जाए।
महिलाओं को सुरक्षा दिया जाए सभी को समान तरीके से अधिकार मिले
👉👉दलितों को जो दबाया जाता है उनको समानता का अधिकार मिलता रहे
👉कानून हमारी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और संविधान के खिलाफ बोलने वाले लोगों के ऊपर त्वरित कार्यवाही करके उन्हें जेल के पीछे भेजा जाए
अगर यह सारे काम बीजेपी अपनी प्राथमिकता में रखती है तो शायद भारत की किसी भी जनता को इस बात से समस्या नहीं होगी
👉👉👉👉इस वक्त जो घटना घट रही है या जो कार्यवाही कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है या उनके काले चिट्ठे को खोला जा रहा है या कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है या फिर कहा जाए कि बीजेपी द्वारा लिया जा रहा है उससे किसी भी आम जनता को कोई समस्या नहीं है, समस्या सिर्फ इतनी है कि जो "मुख्य समस्या" है उसके ऊपर पर्दा डालने की कोशिश बीजेपी करती रही है और उसके लिए ऐसी घटना को सामने लाती है जिससे लोग भावनात्मक रूप से बह जाते हैं और फिर किसी भी समस्या जो आम जनता से जुडी है उसका समाधान नहीं निकल पाता। 

लेकिन खैर..... 
अगर भाजपा जिस मुद्दे को लेकर सरकार बनाई है उसपर काम करे तो शायद किसी को कोई समस्या न हो।
धन्यवाद
रफ़ीक़ अहमद

No comments:

Post a Comment