Blog Archive

Saturday, November 25, 2017

"लोकतंत्र को ख़त्म किया जारहा है"

इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कँवल (Rahul Kanwal)जी को कौन नहीं जनता है
आज उनका एक ट्वीट आया जिससे देश के अंदर एक बड़ी ही भयावह और गंभीर मुद्दे को जन्म दे दिया है
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि देश से "लोकतंत्र को ख़त्म किया जारहा है" मुझे मंत्रियो के फ़ोन आते हैं और मुझे बोला जाता है कि आप मेरे पार्टी के खिलाफ न बोलें...
कभी किसी पत्रकार की हत्या हो जाती है तो कभी किसी को धमकी मिलती है और जो हिम्मत करते हैं उन्हें ट्रोल के ज़रिये तंग
करवाया जाता है.

मेरे ख्याल से आज राहुल के साथ देश का हर प्रभुत्व और संवेदनशील और लोकतंत्र पर भरोसा रखने वाला इंसान इस बात को समझता होगा कि देश से लोकतंत्र की एक खूबसूरत व्यवस्था को ख़त्म करने की कोशिश काफी ज़ोरदार तरीके से हो रही है...
लेकिन जिस दिन ईमानदार जनता और सच्चे भारतीय जाग गए उस दिन इन सभी लोकतंत्र के दुश्मन का खात्मा निश्चित है... बस लोग चुप हैं क्युकी वो अपने जीवन में व्यस्त हैं और अपने परिवार के लिए मेहनत में व्यस्त हैं... 

No comments:

Post a Comment