बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार बिहार के अलग अलग जिले में "निश्चय यात्रा" के तहत भ्रमण करेंगे.
आप सभी बिहारवासियों से अनुरोध है कि
"जो सच हो वही दिखाएं" यानी
1. उन्हें अपने गाँव में या उसी रास्ते से लेकर जाएं जो ख़राब हो
2. उन्हें उसी घर में भ्रमण कराएं जहाँ पिने का पानी भी कुँए से लेकर पीना पड़ता है 3. उन्हें उसी सरकारी भवन में बैठाएं जिसकी छत टूटी हो और शौचालय न हो* 4. उन्हें उसी रस्ते से गुज़ारें जहाँ सड़क पर नालें बहते हो* 5. उन्हें उसी गॉव मोहल्ले में ले जाएं जहाँ बिजली, सड़के सही न हो* जब तक अपने आप के साथ ईमानदार नहीं होंगे तब तक कोई नेता या चाहे खुद भगवन ज़मीन पर उतर आये आपका भला कोई नहीं कर सकता है.... और अगर आपका नेता सही में आपका नेता होगा वो कभी इस बात का बुरा नहीं मानेगा कि उसे सच्चाई दिखाई गयी है
1. उन्हें अपने गाँव में या उसी रास्ते से लेकर जाएं जो ख़राब हो
2. उन्हें उसी घर में भ्रमण कराएं जहाँ पिने का पानी भी कुँए से लेकर पीना पड़ता है 3. उन्हें उसी सरकारी भवन में बैठाएं जिसकी छत टूटी हो और शौचालय न हो* 4. उन्हें उसी रस्ते से गुज़ारें जहाँ सड़क पर नालें बहते हो* 5. उन्हें उसी गॉव मोहल्ले में ले जाएं जहाँ बिजली, सड़के सही न हो* जब तक अपने आप के साथ ईमानदार नहीं होंगे तब तक कोई नेता या चाहे खुद भगवन ज़मीन पर उतर आये आपका भला कोई नहीं कर सकता है.... और अगर आपका नेता सही में आपका नेता होगा वो कभी इस बात का बुरा नहीं मानेगा कि उसे सच्चाई दिखाई गयी है
No comments:
Post a Comment