Blog Archive

Friday, December 2, 2016

क्योंकि सपने कभी समय का इंतज़ार नहीं करते..

अगर हम कुछ बड़ा करने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं तो मेरा यक़ीन करे हमें वो वक़्त कभी नहीं मिलने वाला..
क्योंकि वो समय हमें अपने लिए बनाना पड़ता है अपने सपने को पूरा करने के लिए ....
क्योंकि सपने कभी समय का इंतज़ार नहीं करते..
अगर आपको देश में कोई परेशानी दिख रही है तो हमें अभी उस पर काम करना होगा.. हमे मान कर चलना होगा कि हम इसके लिए तैयार हैं, हम कर सकते हैं, हमें ही इसे करना होगा..क्योंकि सपने कभी समय का इंतज़ार नहीं करते..
अपने सपने को जीना सबके बस कि बात नहीं.
अपने क़ुरबानी को अपने उज्जवल भविष्य के लिए तैयार रखना सबके बस की बात नहीं.
इंसान की मेहनत, क़ुरबानी और देशप्रेम ही उसे उसके मंज़िल और इज़्ज़त के शिखर तक पहुंचाता है ..

कभी भी हार नहीं मानना चाहिए चाहे कुछ भी हो, चाहे आपको भविष्य साफ़ दिख भी न रहा हो... 
रास्ता आपको पता है मोहब्बत का कभी गलत नहीं हो सकता चाहे वो मोहब्बत देश के प्रति ईमानदार होकर एक उदाहरण बनना  हो या सपनो को पूरा करना.. क्यों सपनो को पूरा करने के लिए सही समय नहीं आता 
बल्कि सही समय जब शुरू करो तभी होता है ..
हर रोज़ ज़िन्दगी का एक दिन कम हो रहा है. और हमारे अंदर की वो चिंगारी बुझती जा रही है.
हर रोज़ ज़िन्दगी के मिनट्स कम होते जा रहे हैं और हम अपने सपने से दूर होते जा रहे हैं.

सपने वही जो आप अभी देख रहे हैं, दुनिया कैसे जानेगी आपको, दुनिया किस नाम से जानेगी आपको
आप क्या चाहते हैं की दुनिया आपको किस नाम से जाने?? 
इसके लिए ज़िन्दगी के हर रोज़ को आपको अपने मेहनत में जोड़ना होगा.. 


अगर अभी आपने छोड़ दिया तो फिर हमेशा केलिए खो दिया.. 
और हां कभी हारे हुए इंसान से अपने सपनो के लिए सुझाव मत लीजिए 
हो सकता है वो इंसान ईमानदारी से सब बताता हो लेकिन कभी वो रास्ता आपको जीत नहीं दिला सकता...




अपने अंदर के आग को बुझने मत दो. 
सही समय कभी नयी आएगा,
समय खुद तैयार करो 

No comments:

Post a Comment