Blog Archive

Saturday, July 4, 2015

घर से बाहर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जाओगे तो सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, या किसी और आंतकी संगठन का सदस्य .......

घर से बाहर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जाओगे 
तो सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, या किसी और आंतकी संगठन का सदस्य, फलां बम विस्फोट का मास्टर माईंड बताकर 10 – 12 साल के लिये बगैर मुकदमा चलाये जेल में डाल दिया जायेगा। 
मुसलमान हों तो शहर के तथाकथित सभ्यतावादी रहने के लिये किराये पर घर तक नहीं देंगे, अगर पार्ट टाईम में जेब खर्च चलाने के लिये कहीं नौकरी करना चाहोगे तो प्राईवेट कंपनी खुले आम घोषणा कर देगी कि मुसमलानों के लिये नौकरी नहीं है। अगर अधिकारों की मांग करोगे तो फर्जी मुठभेड़ में मार दिये जाओगे, पता नहीं कब आतंकवादी कहकर बेइज्जत होना पड़ जाये,। 
एसे खतरानाक माहौल के बावजूद यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा में 38 मुस्लिम नौजवानों ने जगह बनाई है। धारा के विपरीत बहना इसको कहते हैं। तमाम तरह के खौफ के बावजूद भी इन छात्रों ने लहरों का सीना चीरकर दिखाया है। 
दिल से सैल्यूट करता हूं इनको, आप भी कीजिये, मुसलमान अनपढ़ गंवार जाहिल नहीं हैं साब बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी रास्ता बनाने वाले हैं, भूल गये क्या फिर याद करो, इकबाल ने कहा है..
दीं अजानें कभी यूरोप के कलीसाओं में
कभी अफ़्रीक़ा के तपते हुए सहराओं में।

आपने संभलने का मौका ही नहीं दिया माननीयों, दंगों में स्वाह हुए घर की राख समेटी तो, घर पर पूरी एक कंपनी फौज की भेज दी कि बेटा आतंकवादी है, दूसरे दिन खबर आई कि मुसलमानों को घर नहीं मिलेगा, तीसरे दिन खबर आई कि मुसलमान लव जिहादी भी होते हैं, फिर खबर आई कि इनकी घर वापसी करायेंगे... मौका तो देकर देखिये साब फिर देखना..
W.Tyagi

No comments:

Post a Comment