Blog Archive

Thursday, May 28, 2015

News Channel ki dalali

‪#‎Presstitute‬ ‪#‎Minority‬ ‪#‎Punjab‬
आज मैंने ‪#‎ABP‬ channel पर एक वीडियो देखा जिसमे एक स्कूली सिख बच्चा अपने स्कूल के दूसरे बच्चे जो की विदेशी है, उसे पिटता है।
क्या ये रियली इतना इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ था जिसे न्यूज़ चैनल पर दिखाया जाए??
जब यूरोप का न्यूज़ वो भी स्कूली बच्चों की लड़ाई दिखाया तो इन अन्धो को म्यांमार में हो रहे दंगा दिखाई नहीं दे रहा??
बात ये है कि
एबीपी न्यूज़ आरएसएस और बीजेपी का दलाल है। #Presstitute सही कहा जाता इसे।
ये वीडियो से क्या करना चाहता है???
मैं बताता हु।
आप पहले ये बताओ क्या इससे पहले किसी स्कूल के बच्चों में लड़ाई नहीं हुई??
क्या कभी किसी भारतीय ने विदेश में झगड़ा किआ ही नही होगा??
ये दलाल सिर्फ अपने सिख पंजाबी भाइयो के लिए गढ़ा खोद रहा है ताकि इस वीडियो को विदेशी देख एक नफरत पैदा करे पंजाबी भाइयो के खिलाफ।
और फिर क्या होता है वो ऑस्ट्रेलिया का उधारण है।
इसमें कोई शक नही की पंजाबी भाइयो ने कनाडा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया जैसे जगह पर अपने देश का नाम रौशन किआ है तो फिर ये वीडियो किसे खुश करने की कोशिश है????
अब ये ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि हाल ही में अमेरिका में 3 लोगो ने आरएसएस के खिलाफ याचिका दायर की है की ‪#‎RSS‬ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए। जिसमे से एक पंजाबी आर्गेनाईजेशन ने कदम बढ़ाया है। बस ये उसी का असर है जो ये दलाल मीडिया दूसरे तरीका से सिख भाइयो को दूसरे तरह से टारगेट कर रहा है।
प्लीज बायकाट कीजिए इस दलाल न्यूज़ चैनल को।
ये माइनॉरिटी विरोधी न्यूज़ चैनल है।
मेहरबानी करके इसे इतना शेयर कीजिए की सबको पता चले इस गद्दार न्यूज़ चैनल की हक़ीक़त।
ये मेरा खुद का एनालिसिस है

No comments:

Post a Comment