Blog Archive

Sunday, June 16, 2013

Bihar ki politics

आज का दिन ऐतिहासिक दिन होगा.
 आज से बिहार की किस्मत और ख़राब होने वाली है.पहले तो बिहार में सिर्फ दो बड़ी पार्टिया थी.
 NDA और RJD लेकिन अब 3-3 मिल कर नोचेंगी जिसमे अलग से बीजेपी भी शामिल हो गयी है
अब देखना है की बिहार के लोग अपनी दिमाग का इस्तेमाल कैसे करते हैं! अगर लोग सिर्फ किसी एक को बहुमत देंगे तो बिहार के लिए अच्छा होगा वरना फिर वही होगा जो आज हुआ.
अल्पसंख्या की कोई भी पार्टी किसी न किसी पार्टी के साथ मिल करही सरकार बनाएगी ये छोटी सी बात लोग समझ गये तो बस समझिए की बिहार बदल रहा है.

रफ़ीक अहमद

No comments:

Post a Comment