Blog Archive

Monday, May 2, 2011

भारत हो जाओ सावधान! आया है अमेरिकी फरमान

अमेरिका की ट्रवैल एजेंसी ने भारत को सतर्क रहने की सलाह दी है। अमेरिकी ट्रैवेल एजेंसी के मुताबिक भारत में हो जवाबी हमला सकता है। भारतीय सीमा से महज 145 किलोमीटर की दूरी पर मारा गया ओसामा।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसी भी सर्तक हो गईं हैं। खुफिया एजेंसियों को सर्तक रहने का निर्दश दिया गया है। ऐसे समय में भारतीय सीमा सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा खतरनाक हो गई है क्योंकि ओसामा के समर्थक जम्मू-काश्मीर पर अपना गुस्सा उतार सकते हैं।



उधर केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि लादेन के मारे जाने से साफ हो गया है कि पाकिस्‍तान में आतंकियों की पनाह मिलती है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकियों को शह देता है, इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बयान से ही हो गई है। लादेन की मौत की खबर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में चिदंबरम ने पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए कहा कि उसे मुंबई हमले के गुनहगारों को भारत को सौंप देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment