Blog Archive

Monday, May 23, 2011

क्या भारत को भी पाकिस्तान में छुपे भगोड़े अपराधियों को खत्म करने के लिए कोई ऑपरेशन नहीं करना चाहिए?

काबुल. तालिबान सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर के मारे जाने से जुड़ी विरोधाभासी खबरें आने का दौर जारी है। अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल के अनुसार पाकिस्तान के क्वेटा से वजीरिस्तान जाते समय उसे गोली मारी गई। चैनल ने दावा किया कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल अपनी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच मुल्ला उमर को ले जा रहे थे। अफगान सरकार ने मीडिया में आ रही इन खबरों की पुष्टि भी कर दी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही सरकार का खंडन आ गया। अफगानिस्‍तान सरकार के प्रवक्‍ता ने अब कहा है कि मुल्‍ला उमर लापता है। उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्‍होंने कहा कि पिछले पखवाड़े से मुल्‍ला उमर की कोई खबर नहीं है।

तालिबान का दावा है कि मुल्‍ला उमर जिंदा है। वह उसकी मौत की खबर को 'झूठा प्रचार' कह कर खारिज कर रहा है। तालिबान प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी से दावा किया कि इन खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है। मुल्ला अफगानिस्तान में सुरक्षित है। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान सरकार के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) के प्रवक्ता ने अफगान टीवी चैनल की खबर की पुष्टि की थी। खबर के अनुसार मुल्ला उमर को दो दिन पहले गोली मारी गई थी। प्रवक्ता ने कहा था कि उन्होंने अपने स्रोतों से बात की है और उसने मुल्ला की मौत की खबर की पुष्टि की है।

अफगानिस्तान के एक निजी चैनल ने कहा कि मुल्ला उमर पाकिस्तान के क्वैटा से उत्तरी वजीरिस्तान जा रहा था और तभी वह मारा गया। चैनल के अनुसार उत्तरी वजीरिस्तान जाते समय हमीद गुल और उनके साथी उमर की सुरक्षा कर रहे थे। लेकिन हमीद गुल ने इससे पूरी तरह इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वे उमर को जानते तक नहीं हैं, मिलना और सुरक्षा देना तो दूर की बात है।

पाकिस्तान हमेशा से इंकार करता आया है कि तालिबानी नेता मुल्ला उमर उनके देश में है, लेकिन अब उसकी पाकिस्तानी सीमा में मौत की खबर (भले ही अपुष्‍ट) से फिर एक बार पाकिस्तान की नीयत पर सवाल खड़े हो गए हैं।
आपका मत
अगर मुल्ला उमर के पाकिस्तान में मारे जाने की खबर सही है तो एक बार फिर यह तथ्य साबित नहीं होता कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दे रहा है? क्या भारत को भी पाकिस्तान में छुपे भगोड़े अपराधियों को खत्म करने के लिए कोई ऑपरेशन नहीं करना चाहिए?

No comments:

Post a Comment